ठाणे में माझीबाड़ा का ट्रैफिक दबाव हल हेतू शीघ्र नया पुल- विधायक केलकर

मुंबई,27 नवंबर ( हि.स.) । ठाणे शहर में माझीवाडा से लोढ़ा इलाके में नाले पर बना 25 साल पुराना पुल खराब हो गया है और यहां की बढ़ती आबादी को देखते हुए ठाणे शहर के बीजेपी विधायक संजय केलकर की नए पुल की मांग मान ली गई है। नए पुल का काम जल्द ही शुरू होने से इलाके में ट्रैफिक का दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा।

आज ठाणे विधायक केलकर के प्रवक्ता के द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार विधायक संजय केलकर ने अधिकारियों के साथ साइट का मुआयना किया। इस मौके पर ठाणे में एम एम आर डी ए इंजीनियर नितिन कांबले और पब्लिक वर्क्स डिपार्टमेंट के जूनियर इंजीनियर आनंद नादविडेकर मौजूद थे।

बताया जाता है कि जयभवानी नगर को बालकुंभ गांव से जोड़ने वाला वर्तमान पुल सिर्फ आठ मीटर चौड़ा है और करीब 25 साल पुराना है। इस इलाके में बड़े-बड़े हाउसिंग कॉम्प्लेक्स बन गए हैं और यह ट्रांसपोर्ट सिस्टम बढ़ती आबादी के लिए काफी नहीं था। विधायक संजय केलकर ने इस बारे में ठाणे म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन समेत संबंधित डिपार्टमेंट से फॉलो-अप करना शुरू कर दिया था। ये कोशिशें कामयाब रहीं और पुराने पुल के बदले ढाई गुना अधिक चौड़ा जो कि लोढ़ा पैराडाइज़ से जूना बालकुंभ तक है,20 मीटर चौड़ा नया पुल बनाने का फ़ैसला ठाणे मनपा की ओर से लिया गया है।

पिछले तीन सालों से स्थानीय अधिकारी सचिन शिंगारे इस बारे में विधायक संजय केलकर से संपर्क में थे। नए पुल से इस इलाके में अंदरूनी ट्रैफ़िक का दबाव कम होगा और इलाका जाम से आज़ाद हो जाएगा। तथा यह नया सेतू अत्यंत मजबूत और आधुनिक तकनीक से बनाया जाएगा।

इस मौके पर स्थल का निरीक्षण करते समय, भारतीय जनता पार्टी के अधिकारी जैसे विकास पाटिल, मंडल प्रेसिडेंट नीलेश पाटिल, पीटर डिसूज़ा, पूर्व कॉर्पोरेटर लॉरेंस डिसूज़ा, तृप्ति सुर्वे, अनुराधा रोडे, मेघनाथ घरत, सचिन शिंगारे, योगेश टीकम, प्रकाश राव, वगैरह और स्थानीय नागरिक भी भारी तादात में मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रवीन्द्र शर्मा

   

सम्बंधित खबर