न्यू फारबिसगंज स्टेशन के निर्माण का प्रस्ताव रेलवे बोर्ड को भेजा जाएगा

अररिया 27 नवम्बर(हि.स.)।

पूर्व मध्य रेलवे की रेल समस्तीपुर में परामर्शदात्री समिति की बैठक में समिति सदस्य विनोद सरावगी ने यात्री हितों एवं सुविधाओं में विस्तार, ट्रेनों के सुगम परिवहन एवं रेल सेवाओं में विस्तार को लेकर सुझाव दिए गए,जिसके तहत उन्होंने फारबिसगंज जंक्शन एवं चकरदाहा हॉल्ट के बीच पूर्व मध्य रेलवे के सीमा क्षेत्र के अंतर्गत न्यू फारबिसगंज के नाम से एक नए रेलवे स्टेशन के बनाए जाने का महत्वपूर्ण सुझाव दिया।जहां ट्रेनों का प्रारंभिक अनुरक्षण एवं रखरखाव की उचित व्यवस्था के साथ नई ट्रेनों के परिचालन का रास्ता प्रशस्त होने की जानकारी दी गई।जिस पर सीनियर डीआरएम ने सुझाव को उपयोगी और सैद्धांतिक

रूप से इस पर सहमति दी।

उन्होंने प्रोजेक्ट के बड़े बजट के होने की बात करते हुए प्रस्ताव को मंजूरी का लिए रेलवे बोर्ड को भेजने की बात कही।

बैठक वरिष्ठ वाणिज्यिक प्रबंधक अनन्या स्मृति की अध्यक्षता एवं संचालन समस्तीपुर मुख्य मंडल रेल प्रबंधक ज्योति प्रकाश मिश्रा द्वारा किया गया।जानकारी समिति सदस्य विनोद सरावगी ने दी।

उन्होंने बताया कि बैठक में उनके द्वारा दिए गए अन्य सुझावों में 15501 / 02 रक्सौल जोगबनी ट्रेन का विस्तार अयोध्या केंट तक करने,02573 /38 नरकटियागंज-न्यू जलपाईगुड़ी फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन को स्थाई रूप से गुवाहाटी तक परिचालन करने, दरभंगा से गुवाहाटी के लिए भाया झंझारपुर, निर्मली, सरायगढ़, फारबिसगंज, ठाकुरगंज, सिलीगुड़ी त्रैसाप्ताहिक ट्रेन चलाने की मांग की गई।इसके अलावा जोगबनी से एक त्रिसाप्ताहिक ट्रेन भाया फारबिसगंज, सुपौल, सहरसा , खगड़िया, मुंगेर , सुल्तानगंज, भागलपुर बांका होते हुए देवघर तक चलाए जाने का भी सुझाव दिया गया। जिस पर डीआरएम ने ट्रेनों के परिचालन के फीजिबिलिटी पर गहराई से विचार विमर्श करने की बात कही

फारबिसगंज- सहरसा के बीच ट्रेनों की संख्या को बढाए जाने पर बताया गया कि भविष्य में ट्रेनों संख्या जरूर बढ़ेगी ।इसके साथ ही उन्होंने बताया की फारबिसगंज में रनिंग रूम के निर्माण का कार्य काफी प्रगति पर है।

बैठक में अवर रेल प्रबंधक सन्नी सिंह, सीएमओ डॉ सुनील कुमार, सीनियर डीईएन संजय कुमार, वरीय मंडल कार्मिक पदाधिकारी विवेक कुमार मंडल,वित्त प्रबंधक भगनाथ झा,मंडल सुरक्षा आयुक्त आशीष कुमार के साथ कई विभागीय पदाधिकारी भी मौजूद थे।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर