3644 टन पत्थरों से भरी ट्रेन से की गई नए रेलवे पुलों की जांच

जम्मू,, 9 फ़रवरी (हि.स.)। कटरा व बनिहाल के रेलवे ट्रैक के मध्य पड़ने वाले पुलों की वजन सहने की क्षमता को जांचने के लिए आज एक 40 वैगन वाली डीएमटी ट्रेन का ट्रायल किया गया। यह ट्रेन श्री माता वैष्णो देवी कटरा स्टेशन से 3644 टन पत्थर लेकर रवाना हुई और इसे बीच रास्ते में पड़ने वाले सभी छोटे बड़े पुलों पर करीब आधा आधा घंटा खड़ा करके पुलों की भार क्षमता को जांचा गया। यह ट्रेन सबसे उंचे रेलवे ब्रिज चिनाब रेल ब्रिज, अंजी खंड केबल स्टैंड ब्रिज सहित बक्कल रेलवे स्टेशन ब्रिज सहित अन्य पुलों पर भी खड़ी की गई। ताकि श्री माता वैश्णो देवी कटरा रेलवे स्टेशन से श्रीनगर रेलवे स्टेशन तक ट्रेन चलाने से पहले हर प्रकार से रेलवे ट्रैक व पुलों की जांच को पूरा कर लिया जाएं। आपकों बता दें कि अगले कुछ ही दिनों में कटरा व श्रीनगर के बीच ट्रेन का परिचालन शुरू हो जाएगा और पहली ट्रेन के रूप में वंदे भारत एक्सप्रैस जो कि विशेष रूप से घाटी के मौसम के अनुरूप तैयार की गई है को चलाया जाएगा। इसी ट्रेन को चलाने से पहले यहां स्पीड का ट्रायल किया जा चुका है वहीं अब वजन सहने का क्षमता का यह अंतिम ट्रायल आज किया जा रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता

   

सम्बंधित खबर