हिसार :  हर्षिता मामला : लगातार हो रहे नए खुलासे, प्रताड़ना का शिकार थी युवती

पढ़ने में थी होनहार, स्कूल से हटा लिया, फीस भी थी पेंडिंगकाम वाली जगह से मेहनताना एडवांस ले जाती थी उसकी मांपुलिस ने बढ़ाया जांच का दायरा, जानकारों व रिश्तेदारों से ली जा रही मददहिसार, 15 फरवरी (हि.स.)। आजाद नगर की गीता कॉलोनी से साढ़े चार माह पहले लापता हुई 16 वर्षीय हर्षिता के मामले में नित नए खुलासे हो रहे हैं। एक दिन पहले ही हर्षिता की दादी ने जहां उसके माता-पिता पर हर्षिता को प्रताड़ित करने व खाना तक न देने के आरोप लगाए थे वहीं अब स्कूल व उसके साथ काम करने वालों ने भी यही बातें कही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक साढ़े चार माह से गुमशुदा 16 वर्षीय हर्षिता के मामले में पुलिस ने जांच का दायरा बढ़ा दिया है। हर्षिता के स्कूल, साथ काम करने वाले कर्मचारियों सहित रिश्तेदारों से भी पूछताछ की जा रही है। सूत्रों के अनुसार उसके बारे पूछताछ में सामने आया कि वह उत्पीड़न का शिकार थी। स्कूल संचालक ने बताया कि हर्षिता होनहार छात्रा थी। वह बहुत लगन से पढ़ाई करती थी। उसकी दादी और बुआ ने स्कूल में एडमिशन करवाया और उसकी फीस देते थे। वह नियमित स्कूल आती थी। कुछ दिन बाद उसने स्कूल आना कम कर दिया। स्कूल न आने का वह कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया। सिर्फ ये बताया कि वह अपने माता पिता के पास आ गई। वह बहुत गुमसुम और डरी डरी रहती थी। साल भर से उसकी फीस भी पेंडिंग थी। हर्षिता की सहकर्मी ने बताया कि वह अच्छी लड़की थी। वह बताती थी कि उसके माता पिता उसके साथ मारपीट करते हैं, खाना नहीं देते, उसके और उसके भाइयों के बीच भेदभाव करते हैं। पहले भी कई बार वह रात रात भर घर से बाहर रहती और साकेत कॉलोनी स्थित पार्क में सोती थी। लापता होने से एक दिन पहले भी वह अपने घर से निकल गई और ढूंढने पर वह लीडिंग स्कूल वाली गली के कोने पर बैठी मिली, जिसे समझा बुझा कर घर लाया गया। हर्षिता जहां काम काम करती थी वहां की इंचार्ज ने बताया कि हर्षिता ने वहां लगभग दो महीने काम किया। हर्षिता का मेहनताना उसकी मां रागिनी हमेशा एडवांस में ले जाती थी। कभी कभी उसके चेहरे और गर्दन पर लगे निशान के बारे पूछने पर उसने बताया कि ये निशान मम्मी की पिटाई के है। मम्मी बुखार में भी काम करवाती है।पुलिस ने तेज की तलाशउधर, पुलिस हर्षिता की तलाश में लगातार जांच का दायरा बढ़ा रही है। उसकी तलाश के लिए उसके रिश्तेदारों सहित आमजन से भी सहायता ली जा रही है। उसकी तलाश के लिए पुलिस शहर के काफी स्थानों पर पोस्टर चस्पा करवाने, अखबार में विज्ञापन देने के अलावा कई सीसीटीवी फुटेज खंगाल चुकी है, साथ ही गुमशुदा लड़की के बारे में सूचना देने वाले को हिसार पुलिस की तरफ से दो लाख रुपए का इनाम देने की घोषणा की गई है। पुलिस का भी मानना है कि गुमशुदा लड़की उत्पीड़न का शिकार थी जिसके कारण वह घर छोड़कर गई। हर एंगल से जारी जांचपुलिस प्रवक्ता ने शनिवार को बताया कि पुलिस द्वारा रेलवे स्टेशन, बस स्टेंड, धर्मशाला, गर्ल हॉस्टल, अनाथालय चेक किए गए है। पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है। हर्षिता को तलाश करने के लिए पुलिस की हिसार पुलिस, क्राइम ब्रांच व एसटीएफ के 30 से अधिक पुलिस अधिकारी लगे हुए हैं। स्टेट क्राइम ब्रांच की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग विंग जो स्पेशल गुमशुदा लोगों की ढूंढने का काम करती है वो भी हर्षिता की तलाश में जुटी है। फुटेज में अकेली जाती दिखी लड़कीएक फुटेज के अनुसार लड़की अकेली जाती हुई दिख रही है। इससे साफ़ पता चल रहा है कि वो अपने मर्जी से जा रही है। पुलिस द्वारा साइबर सेल की मदद के टेक्निकल एनालिसिस करते हुए हिसार, फतेहाबाद, सिरसा आदि जिलों में तलाशी अभियान जारी है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने सैकड़ों कैमरों की फुटेज खंगाली है।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर

   

सम्बंधित खबर