केंद्रीय मंत्री डॉ. वीरेंद्र कुमार ने जम्मू में नमस्ते योजना के तहत सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मचारियों को पीपीई किट और आयुष्मान कार्ड वितरित किए

जम्मू, 14 फरवरी, हि.स.। केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री (एसजेएंडई), डॉ. वीरेंद्र कुमार ने केंद्र शासित प्रदेश में मंत्रालय की योजनाओं के कार्यान्वयन के संबंध में जम्मू का दौरा किया। इस अवसर पर, मंत्री ने नेशनल एक्शन फॉर मैकेनाइज्ड सैनिटेशन इकोसिस्टम (नमस्ते) की प्रमुख योजना के तहत सीवर और सेप्टिक टैंक कर्मचारियों (एसएसडब्ल्यू) (सफाई मित्रों) को व्यक्तिगत सुरक्षा उपकरण (पीपीई) किट और आयुष्मान स्वास्थ्य कार्ड वितरित किए।

सरकार ने सफाई कर्मचारियों को सम्मान प्रदान करने और उन्हें सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के उद्देश्य से नमस्ते योजना तैयार की है। इस योजना का उद्देश्य शहरी भारत में सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना तथा क्षमता निर्माण और पीपीई किट, सुरक्षा उपकरणों और मशीनों तक बेहतर पहुँच के माध्यम से उनकी व्यावसायिक सुरक्षा को बढ़ाना है।

पीपीई किट में विभिन्न सुरक्षात्मक वस्त्र और सहायक उपकरण होते हैं जो व्यक्तियों को संभावित स्वास्थ्य खतरों या संक्रमणों से बचाने के लिए डिज़ाइन किए गए हैं। इन किट में आम तौर पर मास्क, दस्ताने, चश्मे, फेस शील्ड, गाउन और शू कवर जैसी चीज़ें शामिल होती हैं। वे फ्रंटलाइन श्रमिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं, खासकर वे जो खतरनाक वातावरण या संक्रामक रोगों, जैसे सीवर और सेप्टिक टैंक श्रमिकों के संपर्क में आते हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह

   

सम्बंधित खबर