एक मुश्त लीज राशि जमा करवाने पर जेडीए देगा शत - प्रतिशत छूट का लाभ

जयपुर, 22 मार्च (हि.स.)। जयपुर विकास प्राधिकरण आयुक्त आनंदी की अध्यक्षता में शनिवार को जेडीए के मंथन सभागार में जेडीए के समस्त प्रकोष्ठों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई।

बैठक में पिंक लेटर्स, डीटीएस, राजस्थान संपर्क पोर्टल, मुख्यमंत्री जनसुनवाई मॉनिटरिंग सिस्टम, लोकायुक्त, मानव अधिकार आयोग, विधानसभा प्रश्नों के लम्बित प्रकरणो को गुणात्मक एवं संतोषप्रद रूप से निस्तारित करने के निर्देश दिए।

लाइट्स (कोर्ट कैसेज) के संबंध में विभिन्न न्यायालयों में लंबित प्रकरणों की तथ्यात्मक रिपोर्ट तथा एफआर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए। संयुक्त निदेशक विधि को एफआर की निरंतर समीक्षा करने के निर्देश दिए। बैठक में संबंधित ओआईसी को विभिन्न माननीय न्यायालयों में लंबित महत्वपूर्ण प्रकरणों में जवाब प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। इसके अतिरिक्त एक ही प्रकृति के प्रकरणों को क्लब कर अधिवक्ता नियुक्त करने एवं जिन प्रकरणों में परिवादी से प्रकरण में समझौता किया जा सकता है, इस के लिए प्रयास करने के निर्देश दिए।

इसके साथ ही जेडीए के जोन कार्यालयों द्वारा निरंतर ई-फाइल के लिए स्केनिंग का कार्य करवाया जा रहा है, जिसे शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।

बैठक में राजस्व अर्जन के लिए विभिन्न जोनों में व्यावसायिक, संस्थागत एवं गु्रप हाउसिंग भूखण्डों की लीज बकायादारों की सूची तैयार कर संबंधित को नोटिस जारी करने को कहा गया है। बैठक में बताया गया कि राज्य सरकार द्वारा 24 फरवरी 2025 को जारी आदेशानुसार एक मुश्त लीज राशि जमा करवाए जाने पर ब्याज में शत-प्रतिशत की छूट दी जा रही है। उक्त के अनुसार ब्याज राशि की कटौती पश्चात् लीज राशि जमा करवाये जाने के लिए नोटिस जारी किया जाने के निर्देश दिए।

बैठक में समस्त जोन उपायुक्तों को भूखण्डों की नीलामी के लिए प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए। इसके साथ ही समस्त जोनों में नीलामी में रखी जाने वाली सेक्टर कॉमर्शियल एवं अन्य संपत्तियों को चिन्ह्ति कर नीलामी शाखा को प्रत्येक माह में अधिक से अधिक परिसंपत्तियों को ई-ऑक्शन में रखने के निर्देश दिए।

बैठक में जोन-10 में बगराना, बीड उर्फ मुकुंदपुरा, जोन-11 में सिराणी वेयर हाउस योजना, नेवटा, चिरोटा वेयर हाउस योजना, जोन-12 में रोजदा, जयरामपुरा फार्म हाउस योजना, मंशारामपुरा आवासीय योजना, बैनाड मय दौलतपुरा आवासीय योजना, राजावास आवासीय योजना, जोन-13 में चिराड योजना, करधनी बस्सी योजना एवं जोन-14 में काठावाला झुझारपुरा योजना के संबंध में विचार-विमर्श किया गया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश

   

सम्बंधित खबर