सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में : हाई अलर्ट घोषित कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा
- Admin Admin
- May 06, 2025

बीकानेर, 6 मई (हि.स.)। जिले में सुरक्षा को लेकर पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में नजर आ रही है। जिलेभर में हाई अलर्ट घोषित कर सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।
एसपी कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन और एएसपी सौरभ तिवारी की सुपरविजन में संचालित हो रहा है। जिसके चलते दूसरे दिन घडसीसर क्षेत्र में संदिग्धों के घरों में दबिश दी गई। क्षेत्र में करीब एक दर्जन से ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है। शहर से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों तक चल रहे इस सघन तलाशी अभियान में घड़सीसर और उदरामसर जैसे इलाकों में चेकिंग अभियान चलाया गया है।इससे पहले पुलिस ने जेएनवीसी, बीछवाल, गंगाशहर थाना क्षेत्र में भी अभियान चलाया था गंंगाशहर इलाके से पुलिस ने कादरी कालोनी से कई संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछताछ भी की थी। पुलिस की टीमें हर संदिग्ध गतिविधि पर नजर बनाए हुए हैं और सभी व्यापारिक प्रतिष्ठानों, किरायेदारों, बाहरी मजदूरों और अन्य राज्यों से आए लोगों का सत्यापन करवाया जा रहा है। वोटर कार्ड, आधार कार्ड समेत जरूरी दस्तावेजों की जांच की जा रही है।
सीओ पार्थ शर्मा और थानाधिकारी परमेश्वर सुथार सहित कई वरिष्ठ अधिकारी इस सर्च ऑपरेशन की अगुवाई कर रहे हैं। पुलिस का कहना है कि यह अभियान आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चलाया जा रहा है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राजीव