फिरहाद हाकिम ने अग्निमित्रा पॉल को तृणमूल में शामिल होने का दिया न्योता, भाजपा नेता ने तीखा जवाब दिया
- Admin Admin
- Nov 27, 2024
कोलकाता, 27 नवंबर (हि.स.)। पश्चिम बंगाल विधानसभा में बुधवार को हुई गरमागरम बहस के दौरान राज्य के मंत्री फिरहाद हाकिम ने भाजपा विधायक अग्निमित्रा पॉल को हाल ही में हुए उपचुनावों में तृणमूल की प्रचंड जीत के बाद सत्तारूढ़ पार्टी में शामिल होने का न्योता दिया। इस पर पॉल ने सख्त जवाब दिया।
‘संविधान दिवस’ पर हुई चर्चा के बाद हाकिम ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि तृणमूल के खिलाफ इतनी कीचड़ उछाली गई और झूठा प्रचार किया गया, फिर भी नतीजा 6-0 रहा।
इसके बाद हाकिम ने अग्निमित्रा पॉल से कहा कि मैं आपसे कुछ कहना चाहता हूं। आपकी पार्टी के कई लोग हमारी पार्टी में शामिल हो गए हैं। क्यों न आप भी ऐसा करें? अगर आप ऐसा नहीं करती हैं, तो अगला चुनाव आपकी अपनी सीट पर भी हार हो सकती हैं।
इस पर आसनसोल दक्षिण से विधायक अग्निमित्रा पॉल ने तुरंत पलटवार करते हुए कहा, मेरी एक विचारधारा और सिद्धांत है, जिसकी वजह से मैं भाजपा में हूं। फिरहाद हाकिम की इस टिप्पणी ने एक बार फिर तृणमूल की दबंग मानसिकता को उजागर कर दिया है। उन्होंने पहले ही मान लिया है कि मैं 2026 के चुनाव हार जाऊंगी। अगर मेरी पार्टी मुझे टिकट नहीं देती है, तो भी मैं उसकी आलोचना नहीं करूंगी। मैं हाकिम को सलाह दूंगी कि वह महिलाओं का सम्मान करना सीखें और विपक्षी महिला नेताओं का मान बढ़ाएं।
इससे पहले अपने भाषण में पॉल ने राज्य सरकार पर संविधान के उल्लंघन का आरोप लगाया था, जिसके जवाब में फिरहाद हाकिम ने यह टिप्पणी की।
उल्लेखनीय है कि हाल ही में हुए उपचुनावों में भाजपा को करारी हार का सामना करना पड़ा है। 2021 के पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों में अग्निमित्रा पॉल ने आसनसोल दक्षिण सीट से जीत हासिल की थी। हालांकि, 2022 के आसनसोल लोकसभा उपचुनाव और 2024 के लोकसभा चुनावों में वह मेदिनीपुर सीट से हार गई थीं।
2021 के विधानसभा चुनावों में भाजपा ने 294 सीटों वाली विधानसभा में 77 सीटों पर जीत दर्ज की थी, लेकिन उपचुनावों में कई सीटें हारने के बाद पार्टी की संख्या घटकर 69 रह गई है। वहीं, पार्टी के कई बड़े नेताओं जैसे बाबुल सुप्रियो और मुकुल रॉय ने तृणमूल का दामन थाम लिया है, जिससे भाजपा को राज्य में अपना संगठन मजबूत बनाए रखने में मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर