नवजात देखभाल सप्ताह की रैली में बच्चों के स्वास्थ्य पर जोर

कटिहार, 19 नवंबर (हि.स.)। नवजात शिशु देखभाल सप्ताह (15-21 नवंबर) के उपलक्ष्य में, कटिहार सदर अस्पताल में एक व्यापक जागरूकता अभियान चलाया गया, जिसका समापन 19 नवंबर को एक भव्य रैली के साथ हुआ। यह अभियान पीरामल फाउंडेशन, डीएचएस (जिला स्वास्थ्य समिति) और डीएच (जिला अस्पताल) के समन्वय में आयोजित किया गया।

सप्ताह की शुरुआत 15 नवंबर को एसएनसीयू में हुई, जहाँ पीरामल टीम और एसएनसीयू स्टाफ ने लाभार्थियों को नवजात शिशु की देखभाल, स्तनपान के लाभ, टीकाकरण के समय और खतरे के संकेतों के बारे में जागरूक किया। विश्व समयपूर्वता दिवस के अवसर पर, एसएनसीयू स्टाफ ने समय से पहले जन्मे शिशुओं की देखभाल पर विशेष सत्र भी आयोजित किया।

19 नवंबर को सदर अस्पताल से नवजात देखभाल सप्ताह रैली का उद्घाटन सिविल सर्जन, डीएस मैम और अस्पताल प्रबंधक द्वारा किया गया। उद्घाटन के दौरान सीएस ने सप्ताह के महत्व और इसके उद्देश्य पर प्रकाश डाला।

रैली रैली में नवजात देखभाल के नारे गूंजते रहे, जैसे: माँ का दूध, अमृत है! शिशु का जीवन स्वस्थ है!, टीका लगवाओ, जीवन बचाओ!, साफ-सफाई से करो प्यार, नवजात का करो उद्धार!

यह मार्च शहीद चौक होते हुए मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य (MCH) भवन पर समाप्त हुआ। पीरामल फाउंडेशन की ओर से रितिका अडवाणी और नितीश मौर्य ने डीएचएस और डीएच स्टाफ के समन्वय से इस रैली का सफल संचालन किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विनोद सिंह

   

सम्बंधित खबर