उत्तर दिनाजपुर,11 जनवरी (हि.स.)। एक नवजात का बक्से में बंद शव बरामद होने से इस्लामपुर शहर में सनसनी फैल गयी। पुलिस और स्थानीय सूत्रों से मिली जनकारी के अनुसार शनिवार की दोपहर इस्लामपुर शहर के पॉलिटेक्निक कॉलेज से संलग्न इलाके में स्थानीय लोगों की खाली पड़ी जमीन पर पड़े कचरे के बीच मौजूद एक बक्से पर नजर गई। इसके बाद जब बक्सा खोला गया तो अंदर एक नवजात का शव मिला। इसकी खबर फैलते ही स्थानीय लोग उमड़ पड़े। बाद में घटना की सूचना इस्लामपुर थाने की पुलिस को दी गयी।
पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए ले गई। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि शव इस इलाके में कैसे आया। स्थानीय लोगों की मांग है कि पुलिस इस घटना में शामिल लोगों को ढूंढकर कड़ी से कड़ी सजा दे।
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन कुमार