आज ममता बनर्जी के आवास पर होगी तृणमूल कार्यकारिणी की बैठक, संगठन में बदलाव और शीतकालीन सत्र की रणनीति पर चर्चा

कोलकाता, 25 नवंबर (हि.स.) ।

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक आज सोमवार को अपने आवास पर बुलाई है। इस बैठक में संगठनात्मक बदलाव, संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति और वक्फ संशोधन बिल जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। तृणमूल सूत्रों के अनुसार, पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी, लोकसभा में पार्टी के नेता सुदीप बंद्योपाध्याय, सांसद सौगत रॉय, काकली घोष दस्तीदार, सुब्रत बक्शी, और कोलकाता के मेयर फिरहाद हकीम समेत कई वरिष्ठ नेता बैठक में शामिल होंगे।

तृणमूल की राष्ट्रीय कार्यकारिणी, जो पहले 21 सदस्यों की थी, अब केवल 16 सदस्यों की है। इसका कारण कई नेताओं की गिरफ्तारी और कुछ का स्वास्थ्य कारणों से इस्तीफा है।

एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि बैठक में शीतकालीन सत्र की रणनीति और संगठन से जुड़े अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। सूत्रों का कहना है कि लंबे समय से लंबित संगठनात्मक बदलाव इस बैठक में तय किए जा सकते हैं।

अभिषेक बनर्जी ने विभिन्न स्तरों पर संगठन में बदलाव का प्रस्ताव दिया है। इसे ममता बनर्जी द्वारा समीक्षा और स्वीकृति मिलने की संभावना है।

यह बैठक पश्चिम बंगाल विधानसभा और लोकसभा के शीतकालीन सत्र की शुरुआत के साथ हो रही है। तृणमूल का रुख वक्फ संशोधन बिल पर भी तय किया जाएगा। इस बिल को केंद्र सरकार ने पेश किया है, जिससे देशभर में बहस छिड़ी है।

तृणमूल सांसद और विधायक, शीतकालीन सत्र में अपनी भूमिका को लेकर ममता बनर्जी से स्पष्ट निर्देश प्राप्त करेंगे। यह बैठक 2026 के विधानसभा चुनावों के लिए टीएमसी की व्यापक रणनीति का हिस्सा मानी जा रही है। इसमें संगठन की कमजोरियों को दूर करने और नेतृत्व को मजबूत बनाने पर जोर दिया जाएगा।

हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर

   

सम्बंधित खबर