श्रीनगर में लेंगे नवनिर्वाचित विधायक शपथ, प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल दिलाएंगे पद व की शपथ
- Admin Admin
- Oct 21, 2024
श्रीनगर, 21 अक्टूबर हि.स.। श्रीनगर में आज नवनिर्वाचित विधायक शपथ लेंगे प्रोटेम स्पीकर मुबारक गुल विधायकों को शपथ दिलाएंगे। इनमें 51 पहली बार विधायक बने हैं। शपथ ग्रहण समारोह दोपहर दो बजे शुरू होगा। सितंबर और अक्तूबर में तीन चरणों में हुए विधानसभा चुनावों में नेशनल कॉन्फ्रेंस सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है।
नेशनल कॉन्फ्रेंस ने कांग्रेस के साथ गठबंधन में सरकार बनाई है जिसके छह विधायक हैं। पांच निर्दलीय विधायक हैं, आप के एक विधायक हैं और माकपा ने भी सरकार को अपना समर्थन दिया है। 29 सीटों के साथ भाजपा दूसरी सबसे बड़ी पार्टी बन उभरी है। किश्तवाड़ से भाजपा विधायक शगुन परिहार 29 साल की सबसे युवा विधायक हैं जबकि नेकां के वरिष्ठ नेता और चरार-ए-शरीफ से विधायक अब्दुल रहीम राठौड़ 80 साल के सबसे बुजुर्ग हैं।
सदन में तीन महिला विधायक हैं जिनमें भाजपा की शगुन परिहार किश्वाड़ से, नेकां की सकीना मसूद इत्तू डीएच पोरा से और नेकां से ही हब्बाकदल से शमीमा फिरदौस हैं।
हिन्दुस्थान समाचार / बलवान सिंह