कठुआ में नई शराब की दुकान का विरोध हुआ तेज, स्थानीय लोगों का प्रतिनिधिमंडल एडीसी कठुआ से मिला

Opposition to the new liquor shop in Kathua intensified, a delegation of local people met ADC Kathua


कठुआ 21 अप्रैल । कठुआ शहर के वार्ड नंबर 16 सरस्वती विहार में खुलने जा रही एक शराब की दुकान का स्थानीय लोगों ने विरोध तेज कर दिया है। सोमवार को स्थानीय लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल एडीसी कठुआ से मिला और उनके क्षेत्र में शराब की दुकान को ना खोलने की मांग रखी।

पिछले तीन दिन से स्थानीय लोग शराब की दुकान खुलने का विरोध कर रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि कठुआ जिला का युवा आज नशे में ग्रस्त हो चुका है और अब गली-गली में शराब की दुकान खुलवाकर जो थोड़े बहुत युवा बचे हैं उन्हें भी शराब की लत में ढकेलना चाहते हैं। उन्होंने सीधे तौर पर चेतावनी देते हुए कहा कि सरस्वती विहार में किसी भी कीमत पर शराब की दुकान नहीं खुलने देंगे, उसके लिए उन्हें चाहे कड़ा विरोध करना पड़ेगा तो वे करेंगे। उन्होंने कहा कि हमारी युवा पीढ़ी का भविष्य अंधकार में जा रहा है। लेकिन सरकार युवाओं को सुधारने के बजाय अब मोहल्ले मोहल्ले में शराब की दुकान खुलवा रही है। उन्होंने कहा कि इस समय युवाओं को नशे से बाहर निकालने के लिए जगह-जगह नशा सुधार केंद्र खोलने चाहिए ताकि हमारे देश की रीड की हड्डी युवा जो इस नशे की लत में डूबता जा रहा है उन्हें फिर से एक नया जीवन दिया जाए। लेकिन सरकार अब मोहल्ले मोहल्ले में शराब की दुकान खोल रही है। उन्होंने कहा कि संबंध में जिला उपयुक्त कठुआ से मिलने आए थे लेकिन डीसी कठुआ नहीं मिले इसके बाद एडीसी कठुआ से मुलाकात की है और उन्होंने आश्वासन दिया है कि इस संबंध में कमेटी गठित कर पूरी जांच की जाएगी और जो भी फैसला होगा वह जनता हित में होगा।

---------------

   

सम्बंधित खबर