कुमाऊं विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने का आरोप, कार्रवाई की मांग
- Admin Admin
- Nov 12, 2024
नैनीताल, 12 नवंबर (हि.स.)। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद नैनीताल इकाई ने वर्चुअल बैठक में कुमाऊं विश्वविद्यालय के विरुद्ध सोशल मीडिया वेबसाइट पर लगाए जा रहे आरोपों को अनर्गल व निराधार बताते हुए चिंता व रोष व्यक्त किया है। इसे विश्वविद्यालय की छवि धूमिल करने वाला बताया है। परिषद ने प्रशासन से इन आरोपों की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई की मांग की है।
परिषद के जिलाध्यक्ष असलम अली ने बताया कि एक समाचार वेबसाइट में कुमाऊं विवि के विरुद्ध निराधार आरोप लगाए गए हैं। इससे प्रांतीय स्तर तक कर्मचारियों में रोष व्याप्त है। बैठक में विभिन्न मांगों पर भी चर्चा हुई। बैठक की अध्यक्षता परिषद के जिला संरक्षक बहादुर बिष्ट व संचालन प्रांतीय उपाध्यक्ष गिरजेश कांडपाल ने किया।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी