निधि आपके निकट 2.0 संयुक्त आउटरीच और जागरूकता कार्यक्रम आयोजित 

जम्मू, 28 अक्टूबर (हि.स.)। ईएसआईसी जम्मू ने ईपीएफओ के सहयोग से सोमवार को एसआईसीओपी आईआईडी सेंटर कॉन्फ्रेंस हॉल कठुआ में निधि आपके निकट 2.0 एक जागरूकता और संयुक्त आउटरीच कार्यक्रम (ईएसआईसी के लिए सुविधा समागम) और क्षेत्रीय निदेशक प्रभारी डीटीएनबीडब्ल्यूईडी का आयोजन किया। इसमें शिकायत दर्ज करना जैसे ईपीएफआईजीएमएस पर शिकायत कैसे दर्ज करें, सीपीजीआरएएमएस, अन्य पोर्टल; डिजिटल सेवा पर शिक्षा, नियोक्ताओं के संबंध में कर्मचारियों के अधिकार अन्य शिकायत दर्ज करने के प्रावधान विषयों को कवर करने के अलावा सामाजिक सुरक्षा के प्रावधानों के बारे में जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्देश्य ईएसआईसी और ईपीएफओ के हितधारकों के करीब व्यापक भागीदारी, जागरूकता और शिकायत निवारण और सूचना विनिमय नेटवर्क सुनिश्चित करना है।

क्षेत्रीय पीएफ आयुक्त रिजवान उद्दीन, आरपीएफसी-1, आरओ जम्मू और अजीत कुमार सिंह, सहायक निदेशक ईएसआईसी, आरओ जम्मू ने बताया कि ग्राहकों, पेंशनभोगियों, प्रतिष्ठानों, कर्मचारियों के प्रतिनिधियों और औद्योगिक मंडलों को निधि निकट कार्यक्रम (ईएसआईसी के लिए सुविधा समागम) में सक्रिय रूप से भाग लेने की सलाह दी गई। पीएफ आयुक्त ने इस बात पर जोर दिया कि पात्र कर्मचारियों को नामांकित किया जाना चाहिए। ईपीएफओ द्वारा नियोक्ताओं को प्रदान किए गए सक्रिय समर्थन ने कई नियोक्ताओं को सदस्यता बढ़ाने के लिए प्रोत्साहित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल शर्मा

   

सम्बंधित खबर