पश्चिम रेलवे का वसई रोड और भायंदर स्टेशनों के बीच रात्रिकालीन ब्लॉक
- Admin Admin
- Mar 08, 2025

मुंबई, 8 मार्च, (हि. स.)। पश्चिम रेलवे द्वारा रेलपथ, सिगनलिंग प्रणाली तथा ऊपरी उपस्करों के रख-रखाव के लिए शनिवार/रविवार अर्थात 8/9 मार्च, 2025 की मध्यरात्रि को वसई रोड एवं भायंदर स्टेशनों के बीच अप फास्ट लाइन पर 23.30 बजे से 03.00 बजे तक तथा डाउन फास्ट लाइन पर 01.15 बजे से 04.45 बजे तक जम्बो ब्लॉक लिया जाएगा। ब्लॉक अवधि के दौरान अप एवं डाउन फास्ट लाइन की सभी ट्रेनों को विरार से भायंदर/बोरीवली स्टेशनों के बीच धीमी लाइनों पर चलाया जाएगा। ब्लॉक अवधि के दौरान अप एवं डाउन दिशा की कुछ उपनगरीय ट्रेनें निरस्त रहेंगी। इस ब्लॉक के बारे में विस्तृत जानकारी संबंधित स्टेशन मास्टरों के पास उपलब्ध है। यात्रियों से अनुरोध है कि वे यात्रा प्रारम्भ करते समय उपरोक्त व्यवस्था को ध्यान में रखें। तदनुसार, पश्चिम रेलवे के उपनगरीय खंड पर रविवार, 9 मार्च, 2025 को कोई दिवसकालीन ब्लॉक नहीं रहेगा।
हिन्दुस्थान समाचार / कुमार