विधानसभा के चुनाव घोषणा पत्र में किए गए सभी वादे पूरे किए जाएंगे : बावनकुले

मुंबई, 11 मार्च (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष एवं राजस्व मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले ने मंगलवार को मुंबई में कहा कि उनकी सरकार विधानसभा चुनाव घोषणापत्र में किए गए सभी वादों को अगले पांच साल के भीतर पूरा करेगी और कोई भी योजना बंद नहीं होगी।

चंद्रशेखर बावनकुले आज भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के नेतृत्व वाली सरकार अगले पांच वर्षों में हमारी प्यारी बहनों से किया गया वादा पूरा करेगी। बावनकुले ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में भारत और महाराष्ट्र विकास तेज गति से हो रहा है। इसी वजह से हर वर्ग का सहयोग केंद्र व राज्य सरकार को मिल रहा है। सरकार कल्याणकारी योजनाओं के साथ-साथ राज्य बजट की योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम तबके तक पहुंचाने के लिए कटिबद्ध है।

इस अवसर पर वरिष्ठ नेता विधायक संजय कुटे, ए. प्रवीण पोटे, प्रवीण तायडे, प्रतापदादा अद्दास, ए. श्रीजया चव्हाण, ए. केवलराम काले, राजेश वानखेड़े, चंद्रशेखर यावलकर, प्रदेश मीडिया विभाग प्रमुख नवनाथ बान आदि उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / राजबहादुर यादव

   

सम्बंधित खबर