मैक्लुस्कीगंज में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ दो मई से

रांची, 29 अप्रैल (हि.स.) ।

गायत्री युगतीर्थ शांतिकुंज, हरिद्वार के तत्वावधान और गायत्री शक्तिपीठ, रांची के मार्गदर्शन में मैक्लुस्कीगंज में नौ कुंडीय गायत्री महायज्ञ का आयोजन दो मई से होगा। गायत्री महायज्ञ से सद्ज्ञान से कोयलांचल और आस-पास के सभी गांवों के जनमानस में अवतरण और सर्वत्र सुख-शांति की कामना की जाएगी।

नौ कुंडीय राष्ट्र जागरण गायत्री महायज्ञ का आयोजन मैक्लुस्कीगंज के हेसालौंग गांव में होगा। इस महायज्ञ आयोजन में नवगठित खलारी प्रखंड समन्वय समिति सदस्य, गायत्री शक्तिपीठ, डकरा के ट्रस्टी, खलारी शक्तिपीठ और मैक्लुस्कीगंज चरणपीठ - गायत्री परिवार और आस-पास के लोगों की भागीदारी होगी।

गायत्री परिवार के खलारी प्रखंड समन्वयक ने मंगलवार को बताया कि महायज्ञ को सफल बनाने में गायत्री परिवार के सभी सदस्य, साधक-शिष्य और आसपास के लोग यज्ञ के प्रचार और इसकी तैयारी में जुटे हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / Vinod Pathak

   

सम्बंधित खबर