अपराधी के गैंग पर कार्रवाई करने के लिए जनता करें सहयोग : एसपी
- Admin Admin
- Mar 18, 2025

रामगढ़, 18 मार्च (हि.स.)। रामगढ़ जिले का पतरातू प्रखंड आपराधिक गिरोह का अड्डा रहा है। इस इलाके में चार गिरोह और गैंग लगातार सक्रिय रहे हैं। उन सभी के गुर्गों और सरगना पर कार्रवाई करने के लिए पुलिस ने आम नागरिकों से सहयोग मांगा है। रामगढ़ एसपी अजय कुमार मंगलवार को पतरातू प्रखंड क्षेत्र में पहुंचे और जन शिकायत पेटी लगाई। उन्होंने बताया कि इस शिकायत पेटी लगाने का उद्देश्य मात्र इतना है कि पुलिस को गुप्त सूचना मिलती रहे।
एसपी ने बताया कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन और डीजीपी अनुराग गुप्ता के निर्देश पर आपराधिक गिरोह और गैंग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जा रही है। इसी आलोक में गिरोह और गैंग के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई करने के लिए पतरातू एसडीपीओ पवन कुमार के मौजूदगी में पूरे इलाके के लोगों से बात की गई। एसपी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर जन शिकायत पेटी लगाई जा रही है, ताकि आम नागरिक उसमें गिरोह से संबंधित सूचना दे सकें। हर व्यक्ति की पहचान गोपनीय रहेगी।
एसपी ने भुरकुंडा ओपी क्षेत्र में लगे जन शिकायत पेटी को खोला, जिसमें तीन गिरोह से संबंधित शिकायत मौजूद थी। जिसका सत्यापन कर अभिलंब कार्रवाई करने का निर्देश पतरातू एसडीपीओ को दिया गया। एसपी ने बताया कि सार्वजनिक स्थानों पर लगाए गए गिरोह से संबंधित जन शिकायत पेटी के मामले में आम जनता को जानकारी होनी चाहिए। वहां मौजूद लोगों से सीधे एसपी ने बात की और कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति को लेवी और धमकी भरे फोन आते हैं तो पुलिस को सूचना दें। बिना थाना गए वे शिकायत पेटी में पर्ची डाल सकते हैं। यदि किसी व्यक्ति के जरिये विस्तृत जानकारी के लिए अपना नाम एवं मोबाइल नंबर दिया जाता है, तो उसे गुप्त रखा जाएगा। साथ ही पुलिस उसे पूरा सहयोग करेगी।
रामगढ़ एसपी अजय कुमार ने आपराधिक गिरोह को सीधे चेतावनी दी है। उन्होंने कहा है कि किसी भी गिरोह के सदस्य के जरिये किसी भी व्यक्ति को फोन एवं अन्य कॉल या अन्य माध्यम से धमकी दी जाती है, या किसी भी व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया तो उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अपराधियों के विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश