पंडाल में नारेबाजी करने वाले नौ लोग अलीपुर कोर्ट में पेश, वहां भी जारी है प्रदर्शन
- Admin Admin
- Oct 10, 2024
कोलकाता, 10 अक्टूबर (हि.स.) ।
पंडाल में नारेबाजी करने के आरोप में गिरफ्तार किए गए नौ लोगों को गुरुवार शाम अलीपुर कोर्ट में पेश किया गया। अदालत के बाहर भी आंदोलनकारियों ने भारी संख्या में जुटकर प्रदर्शन किया। मामला तृधारा सम्मिलनी के पंडाल में नारेबाजी से जुड़ा है, जहां बुधवार रात इन लोगों को हिरासत में लिया गया था।
घटना के बाद आंदोलनकारियों ने लालबाजार थाने के सामने भी विरोध प्रदर्शन किया। पुलिस ने लालबाजार के आसपास सख्त सुरक्षा इंतजाम किए थे और प्रदर्शनकारियों को थाने के पास पहुंचने से रोकने के लिए बैरिकेड्स लगाए गए। इसके बावजूद, प्रदर्शनकारी सड़कों पर बैठकर नारेबाजी करते रहे और रात भर धरना दिया।
बुधवार को जूनियर डॉक्टरों का 'अभया परिक्रमा' कार्यक्रम था, जिसके तहत वे एक प्रतीकात्मक प्रतिमा के साथ पूजा पंडालों का दौरा कर रहे थे। तृधारा सम्मिलनी के पंडाल में नारेबाजी करने के बाद, नौ लोग गिरफ्तार किए गए थे। पुलिस ने इन्हें पहले लालबाजार थाने ले जाकर पूछताछ की और फिर गुरुवार अपराह्न अलीपुर कोर्ट में पेश किया।
हिन्दुस्थान समाचार / ओम पराशर