राज्य के वित्त रहित कॉलेज शिक्षकों को नीतीश सरकार का बड़ा ऐलान, बजट के बाद जारी होगी राशि

पटना, 04 मार्च (हि.स.)। बिहार विधानसभा में मंगलवार को राज्य के वित्त रहित कॉलेजों से जुड़े एक सवाल पर नीतीश सरकार में शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने बड़ी घोषणा की। विपक्षी सदस्य अजय कुमार सिंह ने मुंगेर विश्वविद्यालय से जुड़े वित्त रहित कॉलेजों के शिक्षकों का बकाया भुगतान नहीं होने का मामला उठाया।

इस सवाल के जवाब में शिक्षामंत्रीनेकहाकिन सिर्फ मुंगेर विश्विद्यालय से जुड़े वित्त रहित कॉलेजों बल्कि राज्य के सभी वित्त रहित कॉलेजों के लिए बजट के बाद राशि जारी की जाएगी। उन्होंने कहा कि इस मद में करीब 300 करोड़ रुपये जारी होने का अनुमान है। उन्होंने अब तक हुई देरी के मामले में कहा कि विश्वविद्यालयों की वर्तमान व्यवस्था त्रुटिपूर्ण है। इसी कारण इसमें देरी हुई। अब बजट के बाद सभी वित्त रहित कॉलेजों के लिए राशि जारी की जाएगी।

हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद चौधरी

   

सम्बंधित खबर