गुवाहाटी के 8 में से 6 स्थानों पर बम नहीं: पुलिस आयुक्त

गुवाहाटी, 15 अगस्त (हि.स.)। गुवाहाटी के पुलिस आयुक्त दिगंत बोरा ने कहा है कि उल्फा-स्व द्वारा गुवाहाटी के जिन आठ स्थानों पर बम लगाने की बात कही गई थी, उनमें से छह स्थानों पर कोई बम बरामद नहीं हुआ। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि गुवाहाटी में दो स्थानों पर बम जैसा सामान बरामद हुआ है, जिसकी जांच की जा रही है।

पुलिस आयुक्त ने कहा कि पान बाजार स्थित होटल प्राग कॉन्टिनेंटल के सामने एक कठघरा के नीचे एक पैकेट पाया गया, जिसमें कुछ संदिग्ध वस्तु बरामद हुआ। उसकी जांच की जा रही है। वहीं दूसरी ओर, गुवाहाटी के गांधी मंडप रोड स्थित बीएसएनएल के एक बॉक्स के अंदर कुछ संदिग्ध वस्तु बरामद किए गए हैं। हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि ये वस्तुएं विस्फोट होने लायक नहीं हैं।

पुलिस कमिश्नर ने कहा कि कल शाम से ही कुछ मीडिया में असम में विभिन्न स्थानों पर बम लगाए जाने संबंधी खबरें चलाई जा रही थीं। आज सुबह उल्फा-स्व द्वारा राज्य में 25 स्थानों पर बम लगाए जाने का दावा किया गया था।

इधर, उल्फा द्वारा दावा किए गए राज्य के अन्य स्थानों पर भी कुछ इसी प्रकार की सामग्री बरामद हुई है। बरामद की गई सामग्री विस्फोट होने लायक नहीं थीं। पुलिस का तलाशी अभियान खबर लिखे जाने तक जारी है।

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर