जम्मू-कश्मीर में 16 फरवरी तक कोई महत्वपूर्ण मौसमी गतिविधि नहीं होने की संभावना

श्रीनगर, 06 फरवरी (हि.स.)। मौसम विभाग ने 16 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर में कोई महत्वपूर्ण मौसमी गतिविधि नहीं होने की संभावना व्यक्त की है। मौसम विज्ञान केंद्र श्रीनगर के एक अधिकारी ने बताया कि 8 फरवरी तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।

उन्होंने बताया कि 9 फरवरी को जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है। उन्होंने यह भी बताया कि 10 से 11 फरवरी तक बादल छाए रहने की संभावना है तथा कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी की संभावना है। अधिकारी ने बताया कि 12 से 14 फरवरी तक मौसम शुष्क रहेगा जबकि 15 से 16 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश व बर्फबारी के साथ बादल छाए रहने की संभावना है। उन्होंने पर्यटकों, यात्रियों और ट्रांसपोर्टरों को प्रशासन और यातायात विभाग की सलाह का पालन करने की सलाह दी है।

हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता

   

सम्बंधित खबर