जम्मू के नोवाबाद पुलिस स्टेशन ने एक कुख्यात ड्रग तस्कर को पकड़ा

जम्मू, 7 जुलाई (हि.स.)। ऑपरेशन संजीवनी के तहत ड्रग तस्करी से निपटने के लिए चल रहे प्रयासों के तहत जम्मू के नोवाबाद पुलिस ने एक कुख्यात ड्रग तस्कर को पकड़ा और उसके कब्जे से 8.66 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जैसा पदार्थ और इलेक्ट्रॉनिक वजन तराजू बरामद किया।

पीपी तल्लब तिल्लो के अधिकारी नियमित गश्ती नाका सह गश्त ड्यूटी के दौरान जब कमला पैलेस के पास पहुंचे तो उन्होंने देखा कि एक व्यक्ति पुलिस पार्टी को देखकर कमला पैलेस के पास वाली गली की ओर भागने की कोशिश कर रहा था। पुलिस पार्टी ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसे काबू किया और हिरासत में ले लिया।

उक्त व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने अपनी पहचान रूबल शर्मा उर्फ ​​चिंको पुत्र मनसा राम निवासी- लेन नंबर 06 सूरज नगर, तालाब तिल्लो, जम्मू के रूप में बताई। तलाशी लेने पर उसके पास से 8.86 ग्राम हेरोइन जैसा पदार्थ और इलेक्ट्रॉनिक वजन तौलने वाली मशीन तथा 11 मोबाइल फोन बरामद किए गए।

इस संबंध में थाना नोवाबाद में तुरंत एफआईआर संख्या 94/2025 यू/एस 8/21/22 एनडीपीएस एक्ट दर्ज कर आरोपी को पुलिस हिरासत में भेज दिया गया तथा अवैध ड्रग व्यापार के पीछे के स्रोत और नेटवर्क का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है और भी गिरफ्तारियां और बरामदगी से इंकार नहीं किया जा सकता।

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर