नोएडा: प्लास्टिक फ़ैक्टरी में आग लगी, फंसे मजदूरों को निकालने का प्रयास जारी
- Admin Admin
- Jan 13, 2025
गाजियाबाद, 13 जनवरी (हि.स.)। नोएडा सेक्टर 80 स्थित प्लास्टिक के थैले बनाने वाली फैक्ट्री में सोमवार दोपहर भीषण आग लग गई। आग इतनी भयंकर थी कि आसमान में काले धुएं के गुबार बन रहे हैं। आग से अफरा तफरी का माहौल बना रहा है। दमकल की 20 गाड़ियां आग को बुझाने में लगी हुई है। आग में फंसे मजदूरों को निकाला जा रहा है।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी प्रदीप कुमार चौबे ने बताया कि सोमवार दोपहर को सेक्टर 80 स्थित प्लास्टिक के थैले बनाने वाली फैक्ट्री में आग लगने की सूचना मिली थी। शुरुआत में कुछ गाड़ियां मौके पर भेजी गई थी। बाद में जब आज की लपटे तेज निकलने लगी तब और भी दमकल वाहन को मौके पर भेजा गया। अभी 20 गाड़ियों की मदद से आग को बुझाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आसपास के जिलों से भी गाड़ियां मंगाई गई हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दीपक