एनजीटी के नियमों की अनदेखी करने वाले सात बिल्डर्स के खिलाफ एफआईआर
- Admin Admin
- Apr 08, 2025

नोएडा,08अप्रैल(हि.स.)। नोएडा प्राधिकरण ने एनजीटी के नियमों की अनदेखी करने वाले सात बड़े बिल्डरों के खिलाफ़ कार्रवाई की है।प्राधिकरण के जल एवं सीवर विभाग ने सात बिल्डर सोसाइटी के खिलाफ थानों में एफआईआर कराई गर्ई है। महाप्रबंधक (जल एवं सीवर) आरपी सिंह ने बताया कि प्रबंधक जल खण्ड-1 पवन बरनवाल ने सेक्टर-113 थाने में मैसर्स सिक्का कार्मिक सेक्टर-78 के खिलाफ तथा इसी थाने में मेसर्स आरजी रेजीडेंसी सेक्टर-120 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है।
इसी तरह जल खण्ड-2 के प्रबंधक अनस खान ने सेक्टर-49 थाने में मेसर्स ग्रेनाइट गेट प्राॅपर्टीज प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर-100 (लोटस बुलवर्ड सोसाइटी) के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसी तरह सेक्टर-49 थाने में अनस खान ने मैसर्स एम्स मैक्स गार्डेनिया सेक्टर-75 स्थित सोसायटी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। इसी तरह सेक्टर-142 थाने में भी जल खंड-2 द्वारा मेसर्स पूर्वांचल रॉयल पार्क सेक्टर-137 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
जल खंड-3 के प्रबंधक पीपी सिंह ने सेक्टर-49 थाने में मेसर्स प्रतीत बिल्डटेक प्राइवेट लिमिटेड सेक्टर-45 के खिलाफ तथा सेक्टर-113 थाने में मैैसर्स आम्रपाली सिलिकॉन सिटी सेक्टर-76 के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है।
महाप्रबंधक आरपी सिंह ने बताया कि जल विभाग की विभिन्न टीमों ने इन बिल्डर्स सोसायटी का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें कहीं पर एसटीपी आवश्यक क्षमता के अनुरूप संचालित नहीं पाया गया। वहीं कहीं पर नाले में सीवर का पानी डाला जा रहा था। नोटिस देने के बाद भी बिल्डरों ने कोई उपाय नहीं किए। बिल्डरों की यह कार्यवाही एनजीटी तथा पर्यावरण मानकों का सरासर उल्लंघन है।
हिन्दुस्थान समाचार / फरमान अली