नकदी प्रबंधन में सुरक्षा और पारदर्शिता बढ़ाने के लिए एनएफआर–एसबीआई की साझेदारी

गुवाहाटी, 21 जनवरी (हि.स.)। नॉर्थ-ईस्ट फ्रंटियर रेलवे (एनएफआर) ने वित्तीय दक्षता, सुरक्षा और पारदर्शिता को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) के साथ एक समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं। इस एमओयू के तहत एनएफआर नेटवर्क के 400 स्टेशनों पर नकदी पिक-अप सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

यह एमओयू बुधवार काे एनएफआर मुख्यालय, मालिगांव में एनएफआर के महाप्रबंधक चेतन कुमार श्रीवास्तव की उपस्थिति में एसबीआई और एनएफआर के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ संपन्न हुआ। यह पहल रेलवे प्रणाली में नकदी प्रबंधन प्रक्रियाओं को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि मानी जा रही है।

समझौते के तहत एसबीआई नामित स्टेशनों से नकदी की सुरक्षित और व्यवस्थित पिक-अप व्यवस्था सुनिश्चित करेगा तथा स्टेशन की आय को समय पर संबंधित एसबीआई शाखाओं में जमा करेगा। इस प्रणाली से नकदी प्रबंधन में एकरूपता आएगी, जवाबदेही बढ़ेगी और जीपीएस-सक्षम वाहनों के माध्यम से नकदी की रियल-टाइम निगरानी संभव हो सकेगी, जिससे चोरी, नुकसान या गबन जैसी घटनाओं का जोखिम कम होगा।

इस नई सुविधा से वाहन किराये और सुरक्षा कर्मियों पर होने वाले खर्च में उल्लेखनीय बचत होने की उम्मीद है, साथ ही स्टेशन कर्मचारियों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी। मैनुअल रूप से नकदी ढोने के कार्य से कर्मचारियों को मुक्त कर यह पहल उन्हें अपने मुख्य परिचालन और वाणिज्यिक कार्यों पर अधिक ध्यान केंद्रित करने में सक्षम बनाएगी, जिससे एनएफआर की आधुनिकीकरण, पारदर्शिता और बेहतर सार्वजनिक सेवा के प्रति प्रतिबद्धता और मजबूत होगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश

   

सम्बंधित खबर