राजस्व संग्रहण करने गए विधुत कर्मचारी के साथ मारपीट 

समस्तीपुर, 01 फरवरी (हि.स.)।

जिले में कल्याणपुर प्रखंड क्षेत्र के अंतर्गत गोपालपुर गांव में शुक्रवार को राजस्व संग्रहण राशि दौरान मीटर रीडर एवं अन्य विभागीय कर्मचारी के साथ मारपीट करने एवं जान मारने की धमकी देने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले को लेकर विद्युत कनीय अभियंता कुणाल कुमार ने थाना में आवेदन दिया है।

इसमें उन्होंने कहा है कि शुक्रवार की दोपहर विद्युत आपूर्ति विभाग के मीटर रीडर मोनु कुमार एवं अन्य विभागीय कर्मचारी गोपालपुर के राम प्रताप महतो के पुत्र बैद्यनाथ महतो के यहां विद्युत बकाया राशि वसूली करने पहुंचे तो बैद्यनाथ महतो के पुत्र ललित महतो एवं अन्य लोगों ने मीटर रीडर मोनु कुमार के साथ मारपीट कर जख्मी कर दिया तथा जान से मार देने की धमकी देने की बात कही। साथ ही मीटर रीडर द्वारा वसूली किए गए 22 हजार रुपये छीनने का भी मामला आया है।

थाना अध्यक्ष राकेश कुमार शर्मा ने आवेदन की जांच उपरांत आगे की करवाई करने की बात कहीं। घायल मीटर रीडर मोनू कुमार का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कल्याणपुर में चल रहा है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / त्रिलोकनाथ उपाध्याय

   

सम्बंधित खबर