सोनीपत: महिला आयाेग उपाध्यक्ष से दुर्व्यवहार करने पर अध्यापिका काे नोटिस जारी
- Admin Admin
- Nov 14, 2024
- छेड़छाड़ मामले में प्राचार्या के बयान पर मामला दर्ज
सोनीपत, 14 नवंबर (हि.स.)। हरियाणा
राज्य महिला आयोग की वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल ने खरखौदा के राजकीय कन्या वरिष्ठ
माध्यमिक विद्यालय की एक शिक्षिका पर दुर्व्यवहार और अभद्र भाषा का प्रयोग करने की
शिकायत शिक्षा निदेशालय, जिला शिक्षा अधिकारी, पुलिस और अन्य विभागों में दी है। इस
पर कार्रवाई करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने संबंधित शिक्षिका को नोटिस जारी किया
है, जिसमें निर्देश दिए गए हैं कि 14 नवंबर तक स्कूल छोड़ने से पहले अपने पूर्ण शिक्षण
कार्य व आचरण का विवरण कार्यालय में जमा करें, ताकि मामले में आगे की कार्रवाई की जा
सके।
महिला
आयोग की वाइस चेयरपर्सन ने 13 नवंबर को विद्यालय का दौरा किया था, जिसमें पुलिस टीम
और जिला शिक्षा अधिकारी भी शामिल थे। दौरे का कारण स्कूल में छात्राओं के टॉयलेट की
छत पर कुछ शरारती तत्वों द्वारा वीडियो बनाने का प्रयास था। जैसे ही छात्राओं ने शोर
मचाया, युवक वहां से भाग निकले। इस घटना के बाद वाइस चेयरपर्सन सोनिया अग्रवाल निरीक्षण
के लिए विद्यालय पहुंची थीं।
निरीक्षण
के दौरान वाइस चेयरपर्सन ने आरोप लगाया कि एक शिक्षिका ने उनके साथ बदतमीजी की और अभद्र
भाषा का प्रयोग किया। इस संबंध में सोनिया अग्रवाल ने शिक्षा निदेशालय, पुलिस आयुक्त
और जिला शिक्षा अधिकारी को शिकायत भेजकर कानूनी कार्रवाई की मांग की। शिकायत के आधार
पर जिला शिक्षा अधिकारी ने पत्र जारी कर शिक्षिका से जवाब मांगा है। महिला
आयोग की वाइस चेयरपर्सन के निर्देशों के आधार पर विद्यालय की प्रिंसिपल नीलम दलाल के
बयान पर पुलिस ने अज्ञात शरारती तत्वों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है और मामले की
जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / नरेंद्र परवाना