सिरसा: कालांवाली नगर पालिका में मतदाता सूची बनाने का काम शुरू
- Admin Admin
- Apr 10, 2025

सिरसा, 10 अप्रैल (हि.स.)। हरियाणा राज्य चुनाव आयोग ने हरियाणा नगर पालिका अधिनियम 1973 की धारा 3ए और हरियाणा नगरपालिका चुनाव नियम, 1978 के नियम 4 के तहत नगर पालिका कालांवाली की मतदाता सूची तैयार करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
वीरवार को आयोग की ओर से जारी अधिसूचना में बताया गया है कि विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची को आधार बनाकर नगर पालिका के अंतर्गत आने वाले वार्डों की वार्डवार मतदाता सूची तैयार की जाएगी। नगर पालिका कालांवाली की वार्डवार मतदाता सूचियां तैयारी करने का शेडयूल 15 अप्रैल से 2 जून तक पूरा होगा। 15 अप्रैल से 26 अप्रैल 2025 तक वार्डवार सूची तैयार की जाएगी। इस चरण में विधानसभा क्षेत्र की मतदाता सूची को वार्डों में बांटकर ड्राफ्ट मतदाता सूची तैयार की जाएगी है। इसके बाद 28 अप्रैल को ड्राफ्ट सूची का प्रकाशन होगा। उपायुक्त के समक्ष अपील दाखिल करने का समय 21 मई निर्धारित किया गया है। मतदाता सूची का प्रकाशन दो जून को किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / Dinesh Kumar