विदेशी शराब की खेप के साथ कुख्यात शराब माफिया गिरफ्तार

पूर्वी चंपारण,18 दिसबंर(हि.स.)।जिले के पीपरा थाना पुलिस ने चकिया डीएसपी सत्येन्द्र सिंह के नेतृत्व में छापेमारी करते हुए पीपरा ओवरब्रिज के समीप से 89 लीटर विदेशी शराब के साथ थाना क्षेत्र के बेदीवन मधुवन वाही टोला निवासी कुख्यात शराब माफिया शिवनाथ साह को गिरफ्तार किया है।

गिरफ्तार शिवनाथ का लंबा अपराधिक इतिहास बताया गया।इसके उपर जिले के पीपरा,मधुबन व मोतिहारी सदर क्षेत्र में उत्पाद कांड के कुल सात मामले दर्ज है।जिसमे पुलिस इसको तलाश रही थी।वही इस संदर्भ में पीपरा थाना में कांड दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।छापेमारी टीम में चकिया डीएसपी के अलावे थानाध्यक्ष पीपरा थानाध्यक्ष अम्बेश कुमार,एसआई महेश कुमार,पीएसआई अम्बिका जायसवाल व पीपरा थाना के सिपाही पंकज कुमार, तिलकधारी मेहता एवं धमेन्द्र कुमार शामिल थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / आनंद कुमार

   

सम्बंधित खबर