कुख्यात अपराधी राशिद उर्फ मियां पर पीएसए के तहत मामला दर्ज
- Neha Gupta
- Apr 02, 2025


कठुआ 02 अप्रैल । कुख्यात अपराधियों पर शिकंजा कसते हुए एसएसपी कठुआ शोभित सक्सेना के समग्र पर्यवेक्षण में एसडीपीओ बॉर्डर की निगरानी और एसएचओ हीरानगर के नेतृत्व में पुलिस स्टेशन हीरानगर की एक पुलिस पार्टी ने हार्डकोर अपराधी को पीएसए के तहत मामला दर्जकर गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार कुख्यात अपराधी राशिद उर्फ मियां पुत्र फिरोज दीन निवासी गलक रामकोट मौजूदा निवासी रख सरकार प्लाही तहसील हीरानगर को हीरानगर पुलिस ने पीएसए के तहत गिरफ्तार किया है। इस कुख्यात अपराधी पर हीरानगर थाना में विभिन्न मामले दर्ज हैं। इनमें एफआईआर संख्या 47/2013 धारा 188 आरपीसी 3 पीसीए एक्ट, 141/2021 धारा 353/336/332/147/148/149 आईपीसी, 110/2022 धारा 364-ए/365 आईपीसी, 118/2022 धारा 188 आईपीसी, 164/2024 धारा 126(2)132/121(1)191(2) बीएनएस के तहत थाना हीरानगर में मामले दर्ज हैं।
इसी प्रकार बिलावर थाना में 23/22 धारा 323/341/382/506 आईपीसी के तहत मामला दर्ज है। इसी के आधार पर थाना हीरानगर ने कुख्यात अपराधी पर पीएसए के तहत मामला दर्ज कर जिला जेल उधमपुर में भेजा गया।
---------------