सिधरा इलाके में कुख्यात ड्रग तस्कर गिरफ्तार, 08.50 ग्राम हेरोइन बरामद।

जम्मू, 28 फ़रवरी (हि.स.)। ड्रग तस्करी पर एक बड़ी कार्रवाई करते हुए जम्मू पुलिस ने सिधरा इलाके के बजालता चौक पर नियमित नाका चेकिंग के दौरान मादक पदार्थ रखने के आरोप में एक संदिग्ध को गिरफ्तार किया। बजालता से सिधरा की ओर आ रहा संदिग्ध पुलिस की मौजूदगी को देखकर भागने की कोशिश करने लगा। हालांकि नाका इंचार्ज और उनकी टीम ने तेजी से कार्रवाई करते हुए उसे मौके पर ही सफलतापूर्वक पकड़ लिया।

संदिग्ध की पहचान अनवर अली पुत्र अनायत अली निवासी द्वार, रगूरा के रूप में हुई है। व्यक्तिगत तलाशी लेने पर पुलिस ने उसके कब्जे से 08.50 ग्राम हेरोइन जैसा मादक पदार्थ बरामद किया।

बरामदगी के बाद पुलिस स्टेशन नगरोटा में एनडीपीएस अधिनियम की संबंधित धाराओं के तहत एक एफआईआर दर्ज की गई है और मामले की आगे की जांच जारी है।

जम्मू पुलिस ने नशीली दवाओं से संबंधित गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है और लोगों से सतर्क रहने और कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहायता करने के लिए किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने का आग्रह किया है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रमेश गुप्ता

   

सम्बंधित खबर