लूटकांड में शामिल 50 हजार का ईनामी अपराधी गिरफ्तार

नवादा, 20 जनवरी (हि.स.)। जिले में वारिसलीगंज थाना कांड संख्या- 94/24, लूट कांड के 50 हजार का ईनामी अपराधी को पुलिस ने सोमवार को खरांठ मोड़ के पास से गिरफ्तार किया।

गिरफ्तार अपराधी नालंदा जिला के दीपनगर थाना स्थित नवीनगर गांव निवासी राजु यादव उर्फ राजीव उर्फ मास्टर साहब के पुत्र विपिन उर्फ आर्यन,जो जिला के टॉप टेन अपराधियों में शामिल है। गिरफ्तार अपराधी पर पुलिस ने 50 हजार का इनाम भी रखा था । इस मामले का उद्भेदन करते हुए पत्रकार वार्ता के जरिए पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी ने बताया कि इससे पहले तीन अपराधियों नवादा जिले के वारिसलीगंज थाना क्षेत्र स्थित शेरपुर निवासी पप्पू पंडित के पुत्र मुस्कान कुमार,खगड़िया जिले के मानसीर थाना क्षेत्र स्थित अमनी गांव निवासी देवेंद्र सिंह के पुत्र धनंजय कुमार और नालंदा जिले के सिलाव थाना क्षेत्र के हरियरी विगहा निवासी दिनेश प्रसाद के पुत्र पवन कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। साथी ही 25 जुलाई 2024 को सूरज कुमार को भी गिरफ्तार किया जा चुका है । उन्होंने बताया कि शेष एक बचे विपिन उर्फ आर्यन को गिरफ्तार किया गया.जिसे सोमवार को जेल भेज दिया गया।

उल्लेखनीय है कि 29 फरवरी 2024 को वारिसलीगंज शहर के बंधन बैंक के संग्रहकर्ता पकरीबरावां निवासी कपिल सिंह के पुत्र सुजीत कुमार से ओवरब्रिज पर हथियार के बल पर इन अपराधियों ने तकरीबन 74 हजार रुपये की छिनतई किया था.प्रेसवार्ता में पकरीबरावां एसडीपीओ महेश चौधरी के अलावा थानाध्यक्ष रुपेश कुमार सिन्हा व अपर थानाध्यक्ष सुभाष कुमार मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / संजय कुमार सुमन

   

सम्बंधित खबर