अब जम्मू में नहीं बच पाएंगे अपराधी, डीआईजी ने दिए सख्त निर्देष
- Admin Admin
- Feb 05, 2025
जम्मू, 5 फ़रवरी (हि.स.)। जम्मू में बढ़ती अपराध की वारदातों को लेकर डीआईजी शिव कुमार शर्मा ने आज अधिकारियों की एक विषेश बैठक का आयोजन किया। जिसमें जम्मू में अपराध नियंत्रण और अपराधियों और गैंगस्टरों के खिलाफ कार्य योजना बनाने को लेकर सख्त निर्देष पुलिस अधिकारियों को दिए गए।
बैठक के दौरान विभिन्न खुफिया एजेंसियों ने इन अपराधियों, गैंगस्टरों और उनकी गतिविधियों के तरीके, इन अपराधियों को वित्तीय सहायता, हथियार, वाहन, आश्रय और उनके संचार के तरीके के बारे में अपना अवलोकन दिया। डीआईजी ने ऐसे अपराधियों की उचित सूची बनाए रखने का भी निर्देश दिया ताकि उनकी गतिविधियों पर उचित निगरानी रखी जा सके। उन्होंने उनके वित्तीय घेरे के नेटवर्क को तोड़ने, उनकी संपत्तियों को जब्त करने का भी निर्देश दिया जो उन्होंने जबरन वसूली, जमीन हड़पने, संपत्ति के सौदे आदि सहित अवैध व्यापार के माध्यम से जमा की हैं। इन अपराधियों के समर्थन तंत्र पर नजर रखी जाए और उन्हें समर्थन और आश्रय प्रदान करने वाले उनके रिश्तेदारों/दोस्तों सहित कानून के तहत मामला दर्ज किया जाए।
उन्होंने कहा कि गैंगस्टर अपराधियों और जम्मू के शांतिपूर्ण माहौल को बिगाड़ने की कोशिश करने वाले तत्वों के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई जाएं। जम्मू में चोरी, गोलीबारी, डकैती की हालिया घटनाओं के संबंध में अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए गए। ड्रग्स के मुद्दे पर बोलते हुए डीआईजी ने अधिकारियों से इस बुराई को खत्म करने के लिए एक मिशन चलाने को भी कहा। उन्होंने अवैध ड्रग व्यापार में शामिल नेटवर्क की पहचान करने और उसे खत्म करने के लिए गहन प्रयास करने का आह्वान किया। डीआईजी ने कहा कि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपराधिक गैंगस्टर गतिविधियों का महिमामंडन नहीं किया जाएगा। अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि वे उन लोगों पर कानूनी कार्रवाई करें जो सोशल मीडिया या टीवी, पोर्टल साक्षात्कारों के माध्यम से गैंगस्टर और अपराधियों का महिमामंडन कर रहे हैं।
इसके अलावा मीडिया बिरादरी से भी इन गैंगस्टर और अपराधियों के नेटवर्क को उजागर करने का अनुरोध किया गया जो हमारे युवाओं को बिगाड़ रहे हैं। इन नामित अपराधियों और गैंगस्टरों के परिवार के सदस्यों और माता-पिता को चेतावनी दी जाती है कि वे उन्हें शरण न दें, उन्हें भी पुलिस की कानूनी कार्रवाई का सामना करना पड़ेगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता