संगठन को मजबूत किये बगैर कोई चुनाव नहीं लड़ा जा सकता : अनुप्रिया पटेल

लखनऊ, 02 मार्च(हि.स.)। लखनऊ में अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने रविवार को पार्टी कार्यकताओं के बीच मासिक समीक्षा बैठक करते हुए कहा कि आने वाला पंचायत चुनाव हो या विधानसभा चुनाव 2027 या फिर 2029 लोकसभा चुनाव हो, बिना संगठन को मजबूत किये कोई चुनाव नहीं लड़ा जा सकता।

अपना दल (सोनेलाल) की अध्यक्ष एवं केन्द्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने कहा कि पंचायत चुनाव में अपना दल सोनेलाल पार्टी मैदान में उतरेगी। जमीन पर काम करने वाले कार्यकर्ता इस बार पंचायत चुनाव में टिकट मांगें। संगठन को मजबूती देने के लिए पंचायत चुनाव में पार्टी का उतरना बेहद जरूरी है।

कुर्सियों को खाली देखकर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि आप सभी का बैठक में प्रतिभाग करने के लिए धन्यवाद है। कुछ पदाधिकारियों के नहीं आने पर मुझे कहना है, हमें आपको अपना दल सोनेलाल को सर्वोपरि रखकर चलना है। पार्टी के लिए कार्य करने वाले कार्यकर्ताओं को बैठकों का भी ध्यान रखना चाहिए।

हिन्दुस्थान समाचार / श.चन्द्र

   

सम्बंधित खबर