भागलपुर, 25 सितंबर (हि.स.)। एनटीपीसी कहलगाँव में 14 से 29 सितम्बर 2025 तक हिन्दी पखवाड़ा बड़े उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया जा रहा है। इसी क्रम में गुरुवार को शंकर साह विक्रमशिला महाविद्यालय, कहलगाँव के छात्र-छात्राओं के लिए महाविद्यालय परिसर में राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता, हिन्दी भाषण प्रतियोगिता एवं निबंध लेखन प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया।
इस अवसर पर भास्कर गुप्ता अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही विकेश कुमार उप प्रबंधक मानव संसाधन, अश्वनी कुमार सहायक अधिकारी मानव संसाधन – राजभाषा हिन्दी, नितेश कुमार महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य एवं रणधीर चौधरी भी उपस्थित रहे। प्रतियोगिताओं में बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। भाषण प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने हिन्दी की महत्ता, राष्ट्र निर्माण में उसकी भूमिका तथा डिजिटल युग में हिन्दी की प्रासंगिकता पर प्रभावशाली विचार प्रस्तुत किए।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने हिन्दी के प्रयोग, उसकी चुनौतियों और संभावनाओं को रचनात्मक शैली में अभिव्यक्त किया। वहीं, राजभाषा ज्ञान प्रतियोगिता ने छात्रों की भाषा और साहित्य संबंधी समझ का आकलन किया, जिसमें उनकी गहरी रुचि देखने को मिली।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि भास्कर गुप्ता ने अपने संबोधन में कहा कि हिन्दी केवल संचार का माध्यम नहीं, बल्कि भारतीय संस्कृति और एकता का आधार है। उन्होंने युवाओं का आह्वान किया कि वे गर्व के साथ हिन्दी का प्रयोग करें और आधुनिक तकनीक तथा शिक्षा के क्षेत्र में इसे और अधिक सशक्त बनाएँ। विजयी प्रतिभागियों को हिन्दी पखवाड़ा समापन समारोह में सम्मानित किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर



