एनटीपीसी कहलगांव में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित

भागलपुर, 08 मार्च (हि.स.)। जिले के कहलगांव स्थित एनटीपीसी परिसर में शनिवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर कार्यक्रम आयोजित किया गया। महिला कर्मचारियों के योगदान को यादगार बनाते हुए एनटीपीसी कहलगांव के चाणक्य सभागार में संदीप नायक कार्यकारी निदेशक कहलगांव ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर सभी महिला कर्मचारियों को बधाई दी।

इस अवसर पर कार्यकारी निदेशक ने अपने संदेश में कहा कि अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस 2025 का थीम सभी महिलाओं और लड़कियों के लिए अधिकार, समानता सशक्तिकरण, जो सभी के लिए समान अधिकार, शक्ति और अवसर प्रदान करने तथा एक समावेशी भविष्य के लिए कार्य करने का आह्वान करता है। इस दृष्टिकोण का मुख्य लक्ष्य अगली पीढ़ी, विशेष रूप से युवा महिलाओं और किशोरियों को स्थायी परिवर्तन के उत्प्रेरक के रूप में सशक्त बनाना है। यह दिवस स्त्री शक्ति की उपलब्धियों और देश तथा समाज में उनके अद्वितीय योगदान को सम्मानित करने का अवसर है।

उन्होंने कहा कि महिलाएं हमारे परिवार, समाज और राष्ट्र की नींव होती हैं। श्री नायक ने कहा कि महिलाओं ने विभिन्न चुनौतियों का सामना करते हुए अनेक क्षेत्रों में अपनी पहचान स्थापित की है। उन्होंने यह भी उल्लेख किया कि महिलाओं की सामाजिक-आर्थिक स्थिति में सुधार के लिए निरंतर प्रयास किए जाने की आवश्यकता है।

उन्होंने सभी से आह्वान किया कि हम एक ऐसे समाज का निर्माण करें, जहां हर महिला सुरक्षित महसूस करे और उसे आगे बढ़ने के समान अवसर मिलें।‌इस अवसर पर एनटीपीसी की महिला कर्मियों ने एनटीपीसी प्रबंधन द्वारा महिलाओं के लिए किए जा रहे कल्याणकारी कार्यों के प्रति प्रसन्नता व्यक्त की। कार्यक्रम में महिला कर्मियों के सम्मान में केक काटा गया और उनके योगदान को सराहते हुए कार्यकारी निदेशक ने सभी महिला कर्मियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए। कार्यक्रम का समापन सामूहिक फोटो सत्र के साथ हुआ, जिसमें सभी प्रतिभागियों ने महिला सशक्तिकरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। इस अवसर पर रवींद्र पटेल महाप्रबंधक ओ एंड एम, डॉ सुष्मिता सिंह सीएमओ जीवन ज्योति चिकित्सालय, भास्कर गुप्त अपर महाप्रबंधक मानव संसाधन, वरिष्ठ अधिकारीगण एवं बड़ी संख्या में महिला कर्मी उपस्थित थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / बिजय शंकर

   

सम्बंधित खबर