- सोमवार को तीन बच्चे नहर में डूब गए थे
- दो बच्चों को सोमवार को ही बाइक सवार व्यक्ति ने बचा लिया था
नूंह, 15 जुलाई (हि.स.)। नहर में सोमवार को दोस्तों के साथ नहाने के लिए गए एक 11 वर्षीय बच्चे का शव 24 घंटों बाद बाहर निकाला गया है। बच्चा नहर में मौजूद झाडियों में फंसा हुआ था, इसलिए मंगलवार को टीम ने फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया। एसडीआरएफ टीम की बोट के प्रेशर से बच्चे का शव झाड़ियों से जैसे ही उपर आया बच्चे को रेस्क्यू कर लिया। बच्चे की पहचान मोहम्मद शाद निवासी सिकरावा के रूप में हुई है।
बता दें कि सोमवार को मोहम्मद शाद अपने दो दोस्तों के साथ नहर में नहाने के लिए गया था। जिले में हो रही तेज बारिश के कारण नहर में पानी अधिक था जिस कारण तीनों बच्चे नहर में डूबने लगे। इसी दौरान नहर के पास से गुजर रहे एक बाइक सवार ने नहर में छलांग लगाकर दो बच्चों को तो सुरक्षित बाहर निकाल लिया, लेकिन मोहम्मद शाद पानी के साथ बह गया। बच्चों के डूबने की सूचना मिलते ही गांव के लोग नहर पास आ गए और बच्चे की तलाश करने लगे। इसी बीच इसकी पुलिस को भी सूचना दी गई। सूचना पर एसडीआरएफ की टीम भी पहुंच गई रात भर बच्चे की तलाश करती रही।
एसडीआरएफ के इंचार्ज एसआई पवन कुमार ने बताया कि सोमवार को ढाई बजे सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही उनकी टीम मौके पर पहुंची और बच्चे की तलाश शुरू कर दी। सोमवार रात भर टीम तलाश करती रही। उन्होंने बताया कि मंगलवार सुबह 7 बजे फिर से रेस्क्यू अभियान चलाया और लगभग 1 बजे बच्चा का शव झाड़ी में फंसा मिला जिसे बाहर निकालकर परिजनों को सौंप दिया।
हिन्दुस्थान समाचार / ईश्वर



