जनवादी महिला समिति ने मांगा भाजपा विधायक का इस्तीफा, पीड़िता को सुरक्षा देने की मांग

शिमला, 02 दिसंबर (हि.स.)। महिलाओं के खिलाफ बढ़ रही हिंसा और चुराह विधानसभा क्षेत्र से भाजपा विधायक हंसराज पर लगे यौन हिंसा के आरोपों को लेकर मंगलवार को शिमला में जोरदार विरोध प्रदर्शन हुआ। जनवादी महिला समिति के बैनर तले महिलाओं ने डीसी ऑफिस के बाहर धरना दिया और सरकार व प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपते हुए आरोपी विधायक से तुरंत इस्तीफे की मांग की और कहा कि मामले की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाए।

समिति की राज्य सचिव फाल्मा चौहान ने कहा कि जिस युवती ने आरोपी विधायक के खिलाफ यौन हिंसा का मामला दर्ज कराया है, उसे अब तक पर्याप्त सुरक्षा नहीं दी गई है, जिससे उसके साथ किसी भी तरह की अनहोनी की आशंका बनी हुई है। उन्होंने कहा कि पीड़ित युवती की सुरक्षा और सम्मान सुनिश्चित करना सरकार की जिम्मेदारी है। उन्होंने मांग की कि युवती को तुरंत पुलिस सुरक्षा प्रदान की जाए ताकि वह बिना किसी डर और दबाव के न्याय की प्रक्रिया में आगे बढ़ सके।

फाल्मा चौहान ने बताया कि समिति ने घटना की निष्पक्ष और स्वतंत्र जांच के लिए एक सेवा निवृत्त वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में एसआईटी गठित करने की मांग भी उठाई है। उन्होंने कहा कि भाजपा को आरोपी विधायक हंसराज से तत्काल इस्तीफा दिलवाना चाहिए और उनकी जमानत रद्द करवाई जानी चाहिए ताकि जांच सही तरीके से आगे बढ़ सके।

उन्होंने चेतावनी दी कि यदि सरकार और प्रशासन ने जल्द कार्रवाई नहीं की तो जनवादी महिला समिति आंदोलन को और व्यापक स्तर पर तेज करेगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / उज्जवल शर्मा

   

सम्बंधित खबर