धौलपुर में अनियंत्रित बस पलटी,एक व्यक्ति की मौत

धौलपुर, 12 मार्च (हि.स.)। जिले के धौलपुर-करौली हाईवे पर बुधवार तडके एक निजी बस के पलटने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। हादसे में बीस व्यक्ति घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद में छुटटी दे दी गई।

पुलिस के मुताबिक उत्तर प्रदेश के औरेया जिले से एक निजी बस दौसा जिले के बालाजी मंदिर जा रही थी। रास्ते में धौलपुर-करौली हाईवे पर बाडी के बिजौली इलाके में सुबह करीब तीन बजे बस अनियंत्रत होकर पलट गई। हादसे में बस में सवार एक व्यक्ति की मौत हो गई तथा बीस अन्य घायल हो गए। हादसे के बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को धौलपुर के जिला अस्पताल पंहुचाया,जहां से प्राथमिक उपचार के बाद में उन्हें छुटटी दे दी गई। जिला अस्पताल के पुलिस चौकी प्रभारी प्रेमसिंह ने बताया कि बस हादसे में घायलों के मुताबिक मृतक करीब 55 वर्षीय सत्यदेव निवासी बिधूना जिला औरैया उत्तर प्रदेश है। मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल की मॉर्चुरी में रखवाया गया है। पुलिस के मुताबिक बस के ड्राइवर को नींद की झपकी आने से यह हादसा हुआ है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप

   

सम्बंधित खबर