रेलवे महाप्रबंधक का उदयपुर दौरा, स्टेशन पुनर्विकास कार्यों का किया निरीक्षण
- Admin Admin
- Nov 27, 2024
उदयपुर, 27 नवंबर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक अमिताभ ने बुधवार को अजमेर मंडल के अंतर्गत उदयपुर का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने उदयपुर रेलवे स्टेशन के पुनर्विकास कार्यों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को इन कार्यों को समयबद्ध तरीके से पूरा करने के लिए निर्देशित किया।
दौरे के दौरान मंडल रेल प्रबंधक आलोक अग्रवाल ने महाप्रबंधक को उदयपुर स्टेशन पुनर्विकास से जुड़ी परियोजनाओं की प्रगति के बारे में प्रस्तुतीकरण दिया। मुख्य इंजीनियर (निर्माण) अंकुर जैन ने पुनर्विकास कार्यों और आगे की योजनाओं पर विस्तृत जानकारी साझा की।
महाप्रबंधक ने स्टेशन के निरीक्षण के साथ-साथ नवनिर्मित अधिकारी विश्राम गृह ''उदयकिरण'' का शुभारंभ भी किया। इस अवसर पर उन्होंने नए विश्राम गृह की सुविधाओं का अवलोकन किया।
उदयपुर-अजमेर रेलखंड पर विंडो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने राणाप्रताप नगर, मावली, कपासन और भीलवाड़ा स्टेशनों का निरीक्षण किया। उन्होंने 'अमृत स्टेशन योजना' के तहत चल रहे विकास कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को गुणवत्ता और समय सीमा का विशेष ध्यान रखने के निर्देश दिए।
इस दौरे में प्रमुख रेलवे अधिकारी उपस्थित थे, जिनमें मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) वेद प्रकाश, प्रमुख मुख्य परिचालन प्रबंधक मदन राम देवड़ा, प्रमुख वित्त सलाहकार गीतिका पांडेय, प्रमुख मुख्य चिकित्सा निदेशक पी.सी. मीना और अन्य अधिकारी शामिल रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सुनीता