पंचकूला के जंगल में लगी आग:चारों तरफ धुआं फैला, फायर ब्रिगेड ने करीब दो घंटे में पाया काबू

हरियाणा के पंचकूला के गांव सकेतड़ी के पास जंगल में सोमवार दोपहर आग लग गई, जिससे इलाके में धुआं भर गया। आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते बड़ी संख्या में पेड़-पौधे इसकी चपेट में आ गए। फायर ब्रिगेड को दोपहर करीब 2 बजे सूचना मिली, जिसके बाद तुरंत तीन फायर ब्रिगेड की गाड़ियों को मौके पर भेजा गया। जंगल में सूखी लकड़ियां होने के कारण आग तेजी से फैली, वहीं तेज हवाओं के चलते इसे बुझाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। फायर ऑफिसर तरसेम सिंह ने बताया कि फायर ब्रिगेड कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब दो घंटे में आग पर काबू पा लिया। आग जिस स्थान पर लगी थी, उसके नजदीक ही भाजपा हरियाणा का पंच कमल कार्यालय भी स्थित है। हालांकि, फायर ब्रिगेड की मुस्तैदी की वजह से आग वहां तक नहीं पहुंच पाई, जिससे बड़ा नुकसान होने से टल गया। फिलहाल, आग लगने के कारणों की जांच की जा रही है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि गर्मी के मौसम में जंगलों में आग लगने की घटनाओं से बचाव के लिए सतर्क रहें।

   

सम्बंधित खबर