पुलिस ने विजयपुर में नशा तस्कर की लाखों की चल संपत्ति कुर्क की
- Admin Admin
- Oct 07, 2024
सांबा, 7 अक्टूबर (हि.स.)। नशा तस्करों के खिलाफ अपने अथक प्रयासों के तहत पुलिस ने विजयपुर थाने में एक और कुर्की अभियान चलाया जिसके परिणामस्वरूप नशा तस्कर मोहम्मद असलम पुत्र तेग अली निवासी मथार चक तहसील हीरानगर कठुआ की लगभग 8.0 लाख रुपये की कीमत की कार स्विफ्ट रजिस्टर्ड नंबर जेके08पी-1912 को जब्त किया गया।
यह कार्रवाई विजयपुर थाने के एसएचओ के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा एनडीपीएस अधिनियम 1985 की धारा 68 ए.2 (सी) और ई के साथ 68-एफ के तहत की गई जो नशा तस्करों की संपत्ति कुर्क करने के प्रावधानों से संबंधित है।
नशा तस्कर मोहम्मद असलम वर्तमान में पुलिस स्टेशन विजयपुर में एनडीपीएस एक्ट के तहत न्यायिक हिरासत में है और यह पुलिस थाना विजयपुर, जिला रियासी, एनसीबी जम्मू और पंजाब में एनडीपीएस एक्ट के तहत दर्ज कई मामलों में भी शामिल है।
पुलिस द्वारा परिवहन विभाग की मदद से की गई जांच व पूछताछ के दौरान चल संपत्ति (कार) की पहचान अवैध रूप से अर्जित संपत्ति के रूप में की गई। यह संपत्ति प्रथम दृष्टया में नशीली दवाओं और नशीले पदार्थों की अवैध तस्करी से नशा तस्कर द्वारा अर्जित की गई थी। यह कार्रवाई नशीली दवाओं के खतरे से निपटने के लिए सांबा पुलिस की प्रतिबद्धता की पुष्टि करती है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता