राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को दिलाई गई शपथ

अररिया, 25 जनवरी(हि.स.)।

15 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जिले के सभी पुलिस अधिकारी और कर्मियों को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष मतदान को लेकर शनिवार को शपथ दिलाई गई।

पुलिस लाइन से लेकर एसपी एसडीपीओ कार्यालय और जिले के सभी थाना और ओपी में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।पुलिस लाइन और एसपी कार्यालय में जहां एसपी अंजनी कुमार ने अधिकारियों और कर्मचारियों को शपथ दिलाई।वहीं एसडीपीओ कार्यालय में सदर एसडीपीओ रामपुकार सिंह,फारबिसगंज एसडीपीओ कार्यालय में मुकेश कुमार साहा,नगर थाना में थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक,फारबिसगंज थाना में थानाध्यक्ष राघवेंद्र कुमार सिंह,बथनाहा थाना में थानाध्यक्ष धनोज कुमार गुप्ता सहित जिले के सभी थाना और ओपी में एसएचओ ने पुलिस अधिकारियों और बलों को निर्वाचन प्रक्रिया में निष्पक्ष और स्वतंत्र मतदान कराने में सक्रिय भूमिका निर्वहन करने का शपथ दिलाया।पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर एसपी कार्यालय से लेकर थाना तक में राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ कार्यक्रम आयोजित कर आधिकारियों और कर्मियों को शपथ दिलाया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार ठाकुर

   

सम्बंधित खबर