बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की 10वीं वर्षगांठ पर शपथ ग्रहण और हस्ताक्षर अभियान आयोजित
- Neha Gupta
- Jan 22, 2025

कठुआ 22 जनवरी (हि.स.)। गवर्नमेंट डिग्री कॉलेज कठुआ ने बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पहल की 10वीं वर्षगांठ मनाने के लिए एक प्रेरक शपथ ग्रहण समारोह और हस्ताक्षर अभियान का आयोजन किया।
यह कार्यक्रम मिशन शक्ति कठुआ के जिला सशक्तिकरण केंद्र और कॉलेज की साहित्यिक समिति और जीडीसी कठुआ की एनएसएस इकाइयों के सहयोग से आयोजित किया गया था। समारोह की शुरुआत शपथ ग्रहण के साथ हुई, जिसमें प्रतिभागियों ने बालिकाओं के अधिकारों और कल्याण का समर्थन करने, उनकी शिक्षा तक पहुँच सुनिश्चित करने और लैंगिक भेदभाव के खिलाफ लड़ने की अपनी प्रतिबद्धता की शपथ ली। शपथ ग्रहण समारोह के बाद एनएसएस स्वयंसेवकों द्वारा एक नुक्कड़ नाटक का प्रदर्शन किया गया, जिसके बाद विशाल गुप्ता, इकरा कौसर और तानिया ने कविता सुनाई। इसके बाद बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ पहल के लिए समर्थन जुटाने के लिए एक हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया। इस अभियान को जबरदस्त समर्थन मिला, जिसमें कई प्रतिभागियों ने लड़कियों की शिक्षा और सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए इस अभियान के समर्थन में हस्ताक्षर किए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया