नगर निगम हमीरपुर सहित जिला की सभी 6 शहरी निकायों की वार्डबंदी के प्रारूप पर आपत्तियां या सुझाव 9 तक
- Admin Admin
- Jun 04, 2025

हमीरपुर, 4 जून (हि.स.)। नगर निगम हमीरपुर, नगर परिषद सुजानपुर, नगर परिषद नादौन, नगर पंचायत भोटा, नगर पंचायत बड़सर और नगर पंचायत भोरंज की वार्डबंदी के प्रारूप प्रकाशित कर दिए गए हैं। 2 जून को प्रकाशित इन प्रारूपों पर स्थानीय निवासियों से एक सप्ताह के भीतर यानि 9 जून तक आपत्तियां या सुझाव आमंत्रित किए गए हैं।
जिला की सभी शहरी निकायों के लिए प्रस्तावित वार्डों के प्रारूपों की सूचना जारी करते हुए उपायुक्त अमरजीत सिंह ने बताया कि नगर निगम हमीरपुर में 15 वार्ड, नगर परिषद सुजानपुर और नगर परिषद नादौन में 9-9 वार्ड बनाने का प्रस्ताव है। जबकि, नगर पंचायत भोटा और नगर पंचायत भोरंज में 7-7 वार्ड तथा नगर पंचायत बड़सर में 9 वार्ड बनाने का प्रस्ताव है।
उपायुक्त ने बताया कि वार्डबंदी के ये प्रारूप 9 जून तक उनके कार्यालय में और संबंधित निकायों के कार्यालयों में आम जनता के निरीक्षण के लिए उपलब्ध रहेंगे। इनकी वार्डबंदी के संबंध में अगर स्थानीय निवासियों को कोई आपत्ति है या फिर वे अपने कोई सुझाव रखना चाहते हैं तो ये आपत्तियां या सुझाव 9 जून तक फार्म-2 पर उपायुक्त कार्यालय हमीरपुर में दाखिल किए जा सकते हैं।
उपायुक्त ने बताया कि 9 जून के बाद कोई भी आपत्ति या सुझाव स्वीकार नहीं किया जाएगा।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विशाल राणा