रकसिया-देवखड़ी क्षेत्रों में लगाए जाएंगे आपत्ति निस्तारण शिविर
- Admin Admin
- Jun 23, 2025

हल्द्वानी, 23 जून (हि.स.)। रकसिया और देवखड़ी नालों में हुए अतिक्रमण को लेकर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अतिक्रमणकारियों को अभिलेख प्रस्तुत करने का अवसर देने के लिए 23 से 28 जून तक विशेष कैंपों का आयोजन करने का निर्णय लिया है।
यह कैंप जिलाधिकारी कार्यालय में आयोजित बैठक में लिए गए निर्देशों के क्रम में लगाए जा रहे हैं, जिसमें संबंधित अतिक्रमणकर्ताओं को मौके पर दस्तावेजों के साथ अपना पक्ष रखने का पूरा मौका दिया जाएगा। प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि इन शिविरों में आने वाले लोगों के लिए सभी आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, जिनमें पेपर, पेन और जरूरतमंदों के लिए आवेदन लेखन की सुविधा भी शामिल है।
प्रत्येक दिन दोपहर 2 बजे से शाम 6 बजे तक विभिन्न स्थानों पर शिविर आयोजित होंगे, जिनमें राजकीय विद्यालय बमौरी तल्ली, सुभाषनगर, आवास विकास और रेशम विभाग कार्यालय सहित कुल छह स्थानों को चिह्नित किया गया है।
हिन्दुस्थान समाचार / अनुपम गुप्ता