ओडिशा में दुर्घटनाग्रस्त ट्रेन के प्रभावितों के साथ खड़ी है असम सरकार: मुख्यमंत्री डॉ. सरमा

-पूसीरे ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

गुवाहाटी, 30 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने कहा कि रविवार को ओडिशा में हुए ट्रेन हादसे के प्रत्येक प्रभावित व्यक्ति के साथ हमारी सरकार पूरी तत्परता के साथ खड़ी है। सभी प्रभावित व्यक्तियों की सरकार मदद करेगी।

मुख्यमंत्री डॉ. सरमा ने सोशल मीडिया पर जारी एक पोस्ट में कहा है, 'ट्रेन संख्या 12551 कामाख्या एक्सप्रेस के साथ हुए दुर्घटना मैं अवगत हूं। मुख्यमंत्री कार्यालय ने ओडिशा सरकार और रेलवे के साथ निरंतर संपर्क बनाए रखा है। मैं आश्वासन देना चाहता हूं कि हमारी सरकार दुर्घटना में प्रभावित प्रत्येक व्यक्ति के साथ खड़ी रहते हुए सभी आवश्यक उपाय करेगी।

उल्लेखनीय है कि ओडिशा के कटक जिले में एसएमवीटी बेंगलुरु-कामाख्या एक्सप्रेस के 11 डिब्बे पटरी से उतर गए हैं। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है। हादसे के संबंध में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे ने गुवाहाटी समेत अन्य स्टेशनों पर स्थापित हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। ओडिशा में दुर्घटनाग्रस्त 12551 एसएमवीटी-केवाईक्यू एक्सप्रेस के संबंध में पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) ने हेल्पलाइन नंबर जारी किया है।

गुवाहाटी: 0361-2731621, 0361-2731622, 0361-2731623

कामाख्या: 9957247953

रंगिया: 9854419064, 9957554979

न्यू बंगाईगांव: 9957554957, 9957554964

न्यू कूचबिहार: 7605036155

किशनगंज: 6456226794

बारसोई: 6451220886

हिन्दुस्थान समाचार / अरविन्द राय

   

सम्बंधित खबर