हिसार : ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन ने बैठक करके जताया रोष
- Admin Admin
- May 07, 2025

कौशल कर्मचारियों की मांगों बारे 16 को मुख्यमंत्री के नाम सौंपा जाएगा ज्ञापन
: राजेश नलवा
हिसार, 7 मई (हि.स.)। हरियाणा कर्मचारी महासंघ से संबंधित ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी
मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन की जिला कार्यकारिणी की बैठक जिला प्रधान सतबीर सुरलिया की
अध्यक्षता में मॉडल टाऊन स्थित यूनियन कार्यालय में हुई। बैठक का संचालन जिला सचिव
राजेश नलवा ने किया। बैठक में कौशल रोजगार निगम के आधीन कार्यरत कर्मचारियों के मुद्दों को लेकर
चर्चा की गई।
जिला सचिव राजेश नलवा ने बुधवार काे बताया कि बैठक में कौशल रोजगार निगम के तहत कार्यरत
कर्मचारियों की सेवा सुरक्षा व अन्य लाभों को लेकर चर्चा की गई। बैठक में उक्त मुद्दों
को लेकर 16 मई को अधीक्षक अभियंता के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपने का निर्णय
लिया गया। उन्होंने बताया कि विभाग में कार्यरत कौशल कर्मचारियों की सेवा अवधि 31 मार्च
2025 के पूरी हो चुकी है। उनकी एक्सटेंशन अभी तक नहीं बढ़ाई गई है, जिसके चलते उनको
वेतन नहीं मिल पा रहा है। वेतन नहीं मिलने के कारण उनको काफी परेशानी का सामना करना
पड़ रहा है और उनके लिए अपने परिवार का भरण पोषण करना मुश्किल हो गया है। इसलिए संगठन
की सरकार से मांग है कि उनकी एक्सटेंशन तुरंत बढ़ाई जाए और उनका वेतन जल्द से जल्द
दिया जाए।
उन्होंने कहा कि यदि सरकार ने इन मुद्दों का समाधान नहीं किया तो संगठन इसको
लेकर कड़ा कदम उठाने को मजबूर होगा, जिसकी पूर्ण जिम्मेदारी राज्य सरकार की होगी। उन्होंने
कर्मचारियों से 16 मई के कार्यक्रम में बढ़-चढक़र भाग लेने की अपील की।
बैठक को जिला वरिष्ठ उपप्रधान मुनीराम, शहरी ब्रांच प्रधान सुरेश डाबला, सचिव
इंद्राज फौजी, ग्रामीण ब्रांच प्रधान सुशील खुंडिया, सचिव प्रदीप, राकेश झाझडिय़ा, हांसी
ब्रांच प्रधान जगदीश, गुजवि ब्रांच प्रधान रामनिवास पाली, बरवाला ब्रांच से जय गिल,
आदमपुर ब्रांच प्रधान विजय भादू, बृजलाल व भवानी आदि ने भी संबोधित किया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर